महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित होने में चंद घंटे शेष, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए एक शानदार खबर है। आज यानी 13 मई 2025 को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम को 1 बजे जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।  रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशिय उपयोग करने होंगे। घोषित होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक कर सकेंगे चेक?

  • सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बद कैंडिडेट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

किन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे रिजल्ट को चेक 

  • mahresult.nic.in
  • mahahsscboard.in
  • sscresult.mkcl.org

बता दें कि महाराष्ट्र एसएससी(कक्षा10वीं) परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 17 मार्च 2025 तक मुंबई, पुणे और नागपुर सहित नौ डिवीजनों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा पास करने में असफल छात्रों के लिए जुलाई 2025 में पूरक परीक्षा आयोजित करेगा। इससे छात्रों को अपने अंकों में सुधार करने या असफल विषयों को पास करने का दूसरा मौका मिलता है।

जो स्टूडेंट्स महाराष्ट्र एसएससी 2025 परीक्षा परिणम में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे सभी छात्र परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर पुनर्मूल्यांकन या अंक सत्यापन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आगे की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

Leave a Comment